logo
Jan
25

“Mumbai Media Champs” Festival – 24th & 25th January 2017

Deviprasad Goenka Management College of Media Studies Mumbai. Deviprasad Goenka Management College of Media Studies (DGMCMS), an affiliate of Rajasthani Sammelan Education Trust (RSET)  is celebrating its intercollegiate fest, MUMBAI MEDIA CHAMPS (MMC)), at DGMC Campus, Sunder Nagar, Malad (West),Mumbai on 24th & 25th Jan 2017 on its vibrant campus. Mr Anees Bazmee, renowned Film Director, who has directed box office hits films like NO ENTRY, WELCOME, and SINGH IS KINNG, amongst others, is the Chief Guest for the inauguration ceremony on 24th January 2017 at 10 AM.  Around 500 participants from more than 50 colleges across Mumbai will compete in 21 fascinating events spread over five categories like Performing Arts, Fine Arts, Literary Arts, Informals, and Media. The highlights of the festival are Promotion of Marathi Movie, TI SADHYA KAY KARTEY (24th Jan, 6 PM onwards),Launch of the Title Songs of MarathI Movie, KILIK (25th Jan, 2 PM onwards),Visit by Sajid-Farhad, well-known Film Writer & Director duo who wrote films like GOLMAAL-3, SINGHAM, BOLBACHAN, CHENNAI EXPRESS, amongst others.Promotion of Gujarati Movie “Duniyadari”, wherein the Lead Actress Esha Kansara, Director Shital  Shah & Producer Tajdar Amrohi and Riyaz Balooch are visiting Mumbai Media Champs.Guest Appearance by Mr World India 2014 Prateek Jain and Film Actor Ravi Bhushan Bhartiya. For Further Details call Prof. Mayuresh on 9820204312.   Sanjay Sharma Raj...
Jan
25

बी आई पी एल के उद्घाटन मैच में मनोज तिवारी इलेवन की धमाकेदार जीत ।

बी आई पी एल के उद्घाटन मैच में मनोज तिवारी इलेवन की धमाकेदार जीत ।  गत विजेता रवि किशन इलेवन को 44 रन से हराया ।  भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में शनिवार को मनोज तिवारी एकादश ने रवि किशन एकादश को 44  रनों से हराकर लीग में पहली जीत हासिल की । मनोज तिवारी एकादश के सुधीर सिंह की शतकीय पारी के कारण टीम ने 15 ओवर के मैच में 207 रन का  स्कोर बनाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी  रवि किशन इलेवन की टीम 15 ओवर में मात्र  163 रन ही बना सकी । विजेता टीम की ओर से मात्र 50 बॉल में 105 रन बनाने वाले सुधीर सिंह को निरहुआ के हाथों  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । मुम्बई के गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में फ्लड लाइट में आयोजित बी आई पी एल के पहले मैच में मनोज तिवारी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । कप्तान मनोज तिवारी और सुधीर सिंह ने आते ही अपना इरादा साफ़ कर दिया , हालांकि मनोज तिवारी बल्ले से कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और  8  बॉल में   12 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए । दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे सुधीर सिंह ने 11 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के लगाए । मनोज तिवारी इलेवन की ओर से अजोय शर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए । रवि किशन इलेवन की ओर से समर्थ चतुर्वेदी और कुणाल को एक एक विकेट हासिल हुआ लेकिन सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए ।  जवाब में मैदान में उतरी रवि किशन इलेवन की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की लेकिन अच्छा खेल रहे सरफराज 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए । इमरान कुरैशी ने 58 रन, असगर खान ने 36 और कप्तान रवि किशन ने नाबाद 10 रन बनाए । मनोज तिवारी इलेवन की ओर से कप्तान मनोज तिवारी, अयाज़ खान, प्रकाश जैस, विकास सिंह को एक एक विकेट मिला...
Jan
25

काजल राघवानी इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी ! 

भोजपुरी फिल्म रिहाई से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली भोजपुरी फिल्मों की सुपरहॉट अभिनेत्री काजल राघवानी ने कम समय में भोजपुरी फिल्म जगत पर राज करके यह साबित किया कि किसी को सफल होने के लिए फ़िल्मी बैकग्राउंड और सोर्स की जरुरत नहीं होती वो अपने प्रतिभा के दम पर भी सफल हो सकता है । अभी अगले 3 फ़रवरी को काजल अभिनीत फिल्म मेहदी लगा के रखना पुरे भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही है । काजल राघवानी का जन्म २० जुलाई १९९० को तेघरा बिहार में हुआ था । प्रारंभिक शिक्षा तेघरा में पूरा करने के बाद इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा ग्रेजुएशन पटना यूनिवर्सिटी से पूरा किया । बचपन से ही काजल का सपना एक अभिनेत्री बनने का था और उस मुकाम पर पहुँच कर उन्होंने यह साबित भी कर दिया की सपने सच भी होते हैं । काजल राघवानी अब तक की भोजपुरी सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध और चहेती अभिनेत्री बन चुकी हैं । किसी भी फिल्म में इनकी उपस्थिति सिनेमा हाल में चार चाँद लगा देते हैं । इन्होंने अपने सौंदर्य और भोलेपन के साथ सहज अभिनय कैशल के दम पर यू पी और बिहार सहित तमाम भोजपुरिया क्षेत्रों में लोगो के दिलो में जगह बना ली है ।  फिल्म रिहाई के बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा । उसके बाद से इन्होंने एक के बाद एक फिल्मे भोजपुरी के हर बड़े अभिनेता और सुपर स्टार्स के साथ किया है । काजल राघवानी की फिल्म “पटना से पकिस्तान” सबसे सफल फिल्म रही है । इसमें इन्होंने निरहुआ के साथ काम किया है । भोजपुरिया राजा , आशिक़ आवारा , हुकूमत, इंतकाम , प्रतिज्ञा 2 भी इनकी सफल फ़िल्मी कैरियर की कहानी बयां करती है । काजल अभी अपने कैरियर के शबाब पर हैं और नित नए नए परिवेश में अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं । अभी उनकी फिल्म चिर हरण की शूटिंग चल रही है जिसमे उनका किरदार देखने लायक होगा...
Jan
25

मायानगरी की डिमांड बने अरविन्द अकेला कल्लू । 

कहावत चरितार्थ है कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात । बिहार के एक छोटे से जिले बक्सर के रहने वाले अरविन्द अकेला उर्फ़ कल्लू जी ने अपने कैरियर की शुरुआत एक अल्बम से किया था और आज उनकी प्रसिद्धि का आलम ये है कि हर फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फ़िल्म में लेकर अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहता है । एक दौर था जब भोजपुरी गायकी के क्षेत्र में बड़े बड़े धुरंधरों ने भी कल्लू से ईर्ष्या करना शुरू कर दिया था जब कल्लू जी का अल्बम ” चोलिया के हूक राजा जी” बम्पर हिट हुआ था और तभी कल्लू जी का फ़िल्मी कैरियर भी शुरू नहीं हुआ था । प्रसिद्धि का यही आलम देख कर फिल्म निर्माताओं ने कल्लू को पहली बार सन 2010 में बताशा चाचा फिल्म में कास्ट किया और फिर उसके बाद से तो कल्लू ने फ़िल्मी कैरियर को अपना लक्ष्य बनाकर पूरा फ़ोकस उसी तरफ देना शुरू किया । कई बार ये होता है कि कोई प्रतिभा अपने दम पर आगे तो बढ़ती है लेकिन उसको पारिवारिक सहयोग नहीं मिल पाता है लेकिन इस मामले में किस्मत के कल्लू जी धनी रहे की उनको परिवार से उनके पिताजी चुनमुन चौबे ने भरपूर सहयोग देना शुरू किया । पिता का यही विश्वास कल्लू को आगे बढ़ाने में संजीवनी का काम किया और 14 साल की उम्र से गायकी के क्षेत्र में अपना अभियान शुरू किये कल्लू जी बताते हैं कि अगर उनके पिता चुनमुन चौबे का सहयोग नहीं मिला होता तो आज ये शोहरत की बुलंदियां और सफ़लता उनके हिस्से में नहीं आती । तब से लेकर अब तक कल्लू जी ने लगभग 50 से अधिक अल्बम और दर्जन भर भोजपुरी फिल्मों में अपने सुर और अभिनय का लोहा मनवाया । हुकूमत,कलुआ भईल सयान, दीवानगी हद से ,एक लैला तीन छैला, बलमा बिहारवाला 2,हमार त्रिदेव जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके कल्लू जी अभी अपनी फिल्म ”कहानी किस्मत की” की शूटिंग में व्यस्त हैं ।अभी इस साल उनकी आनेवाली फिल्मों में रंग, इण्डिया vs पाकिस्तान,त्रिशूल,तुम्हारे प्यार की कसम, राईफल सुंदरी और कहानी किस्मत की प्रमुख हैं । उम्मीद है कि आनेवाले समय में कल्लू जी अपने बुलन्द कैरियर को और आगे बढ़ाएंगे और इसी तरह से लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे...
Jan
25

कुणाल तिवारी और अंजना सिंह का रोमांस फिल्म ”गुंडे” में

भोजपुरी फिल्मो के एक्शन हीरो कुणाल तिवारी ने बताया की रज्जाक खान फ़िल्म प्रोडक्शन डी.भी.एस. एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ”गुंडे” बेहतरीन भोजपुरी फिल्म है, इस फिल्म में मेरा और अंजान सिंह के ऊपर एक बहुत ही हॉट गाने को फिल्माया गया है इस गाने भरपूर रोमन है अंजना सिंह के साथ !”गुंडे” फिल्म से मुझे बहुत उम्मीद है फिल्म को ले कर मैं काफी उत्साहित हु फ़िलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई में जोर शोर से किया जा रहा है फिल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जो हमारे पब्लिक को पसंद आएगी ,धमाकेदार एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म के निर्देशन बाली ने किया गया है और फ़िल्म के निर्माता रज्जाक खान और सचिन झा है ! भोजपुरी फिल्म ”गुंडे” एक सच्ची घटना पर अधारित है जिसमे कुणाल तिवारी, विराज भट्ट, रानी चट्टर्जी, अंजना सिंह,प्रज्ञा तिवरी, साहिल खान ( बाल कलाकार ) विविधा, मनोज टाइगर,संजय पाण्डेय,रईस खान, सीमा सिंह,माही खान,अजय झा,अरुण सिंह ,सुनील ,पवन,राकेश कुशवाहा,डॉ. रघुवेंद्र यादव,जफ़र अली  परितोष और सोनिया मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में है।   इस फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और नयेपन के साथ तैयार किया गया है जिसमे संगीत दामोदर राव ,और श्याम देहाती द्वारा दिया गया है और गीत लिखे है आज़ाद सिंह, कृष्णा बेदर्दी, श्याम देहाती, पवन पांडेय ने। फ़िल्म का लेखन इंद्रजीत कुमार ने लिखा है, डी.ओ.पी.रवि चन्दन,जहांगीर सैयद,आर.आर. प्रिंस ने किया है फ़िल्म के धमाकेदार एक्शन सीन को शाहबुद्दीन और निशांत खान ने बहुत ही अच्ची तरह से फिल्माया है। फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है जोर शोर से पुरे भारत...

« Previous Entries

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes