logo
Currently Browsing: Bhojpuri Films
Jul
3

रवि त्रिपाठी, श्लेषा मिश्रा, संजुक्ता राय की फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ की शूटिंग हुई शुरू वाराणसी में

रवि त्रिपाठी, श्लेषा मिश्रा, संजुक्ता राय की फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ की शूटिंग हुई शुरू वाराणसी में भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी पहली ही फ़िल्म से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे राईजिंग स्टार रवि त्रिपाठी ने एक और फ़िल्म की शूटिंग वाराणसी में कर दी है। जी हाँ! फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ की अपार सफलता के बाद रवि त्रिपाठी ने फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ की शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के रमणीय लोकेशन पर शुरू कर दिये हैं। कमाल के डायरेक्टर धीरज ठाकुर के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म के शुभ मुहूर्त पर फिल्म की पूरी यूनिट के साथ-साथ प्रमुख अतिथि फ़िल्म मेकर मनोज ओझा, वरिष्ठ संगीतकार कवि व शायर दीप मुहम्दाबादी, डायरेक्टर सचिन यादव, एक्टर आशीष कुमार बंटी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, हीरो, हीरोइन सहित पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और फिल्म के सफल होने की शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत में अपना अहम योगदान दे रहे जानी मानी हस्ती मनोज ओझा ने मुहुर्त का क्लैप दिया। उसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट के साथ फ़िल्म की शूटिंग का पहला शॉट लिया गया। गौरतलब है कि अपनी पहली फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ ही तहलका मचाकर एक्टर रवि त्रिपाठी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कम समय में मुकम्मल स्थान बना चुके रवि त्रिपाठी ने बहुचर्चित फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ की अपार सफलता के बाद अब फिर से फुल टू धमाल मचाने के लिए उसी फ़िल्म का सीक्वल ‘लव कनेक्शन 2’ लेकर आ रहे हैं। जिसमें उनके साथ एक बार फिर खूबसूरत अदाकारा श्लेषा मिश्रा अपनी अदा का जादू चलाने वाली हैं। वहीं बंगाली बाला संजुक्ता राय भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड है, जोकि फ़िल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा फिल्म है। इसमें रोमांस, रोमांच, थ्रिलर, कॉमेडी और एक्शन का फुल डोज है, जिससे ऑडियंस फुल एंटरटेनमेंट होगा। उल्लेखनीय है कि कृतार्थ फ़िल्म क्रिएशंस प्रस्तुत फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ के निर्माता भीमसेन त्रिपाठी हैं। निर्देशक व लेखक धीरज ठाकुर हैं। डीओपी विजय मंडल हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। ईपी शाहिद आलम (जावेद) हैं। सुपर विजन बाय मनोज ओझा। मेकअप एन्ड हेयर टीम प्रकाश सोनी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार रवि त्रिपाठी, श्लेषा मिश्रा, संजुक्ता राय, राकेश बाबू, प्रकाश जैस, रमेश द्विवेदी, लोटा तिवारी, सोनिया मिश्रा, उल्लास कुड़वा, रमजान शाह, चन्दन सिंह आदि हैं। बता दें कि टैलेंटेड एक्टर रवि त्रिपाठी...
Feb
12

रत्नाकर कुमार,खेसारी लाल यादव और पराग पाटिल की भोजपुरी फिल्म "संघर्ष 2" का फर्स्ट लुक हुआ आउट

रत्नाकर कुमार,खेसारी लाल यादव और पराग पाटिल की भोजपुरी फिल्म "संघर्ष 2" का फर्स्ट लुक हुआ आउट भोजपुरी फिल्म जगत के हिट मशीन खेसारी लाल यादव, चर्चित निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल की मच अवेटेड फिल्म “संघर्ष 2” का धांसू फर्स्ट लुक हॉट हो गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में वे शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में तबाही वाले दृश्य है, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि खेसारी लाल यादव की फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। संघर्ष 2 एक्शन पैक्ड सिनेमा है जिसकी प्रस्तुति जितेंद्र गुलाटी और वर्ल्ड वाइड चैनल कर रही है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार है जिनकी पहचान क्वालिटी बेस्ट फिल्म करने की रही है। को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव हैं। इस फिल्म को पराग पाटिल ने निर्देशित किया है। “संघर्ष 2” को लेकर वैसे भी बेहद चर्चा रही हैं। संघर्ष का पहला पार्ट भी ब्लॉकबस्टर था। जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि इसका सीक्वल उससे भी बड़ा होने जा रहा है, जिसकी एक झलक इस वैलेंटाइन 14 फरवरी को टीजर के रूप में दर्शकों को देखने को मिलेगी। टीजर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा। फिल्म के फर्स्ट लुक आउट होने पर रत्नाकर कुमार ने कहा कि “संघर्ष 2” को बेहद आधुनिक तकनीक से और बड़े स्तर पर बनाया गया है। यह फिल्म कहानी पटकथा स्क्रीनप्ले डायलॉग रोमांस म्यूजिक एक्शन से भरपूर है और एक कमर्शियल फिल्म की सारी जरूरतों को पूरा करती है। इसलिए हमारी फिल्म हर तरह के दर्शक वर्ग के लोगों को पसंद आने वाली है। तो हमें यही उम्मीद है कि जब भी हमारी फिल्म रिलीज हो दर्शक इसे सिनेमाघरों में जाकर ही देखें।  वही बात अगर इस फिल्म की कास्टिंग की करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मेघा श्री, माही श्रीवास्तव, कीर्ति यादव, सबा खान, वरण्या मल्होत्रा, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, सामर्थ चतुर्वेदी, जे नीलम, रोहित सिंह मटरू, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओ पी कश्यप मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो में हुआ है। फिल्म के गानों में शानदार लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का है। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। डीओपी आर प्रिंस है। एक्शन दिलीप यादव, एस मल्लेश और न्योंग का है। रत्नाकर कुमार,खेसारी लाल यादव और पराग पाटिल की भोजपुरी फिल्म “संघर्ष 2” का फर्स्ट लुक हुआ...
Oct
5

मेरा भारत महान के बाद विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी लेकर आ रहे हैं कल्लू के साथ ‘राम अबराम’

मेरा भारत महान के बाद विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी लेकर आ रहे हैं कल्लू के साथ ‘राम अबराम’ मेरा भारत महान के बाद विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी लेकर आ रहे हैं कल्लू के साथ ‘राम अबराम’ भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान की अपार सफलता के बाद सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ अब फिल्म निर्माता विपुल राय और निर्माता, निर्देशक, डीओपी देवेन्द्र तिवारी एक साथ एक और धमाकेदार फिल्म ‘राम अबराम’ लेकर आ रहे हैं। जिसका फर्स्ट लुक रामनवमी के पावन पर्व पर लांच किया गया है। फिल्म के पोस्टर पर अरविंद अकेला कल्लू दो अलग अलग लुक्स में नज़र आ रहे हैं। इस लुक की खूब प्रशंसा की जा रही है। वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा.लि. & मील माई मूवीज बैनर के तले बनी विपुल राय प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘राम अबराम’ के निर्माता, निर्देशक, छायांकन देवेंद्र तिवारी हैं। सह निर्माता बृजेश कुमार राय हैं। संगीतकार छोटे बाबा (बसही), गीतकार सुमित चंद्रवंशी, प्रकाश बारूद, छोटू यादव, लेखक मनोज पाण्डेय हैं।  कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, फाइट मास्टर दिनेश यादव हैं संकलन धर्म सोनी, कला नजीर शेख, प्रोडक्शन रौनक मिश्रा, जय मिश्रा, विजय यादव हैं। सहायक निर्देशक धनंजय तिवारी हैं। लखनऊ लोकल प्रोडक्शन से गौस हुसैन हैं। पी.आर.ओ. सोनू निगम, रामचंद्र यादव हैं। ड्रेस डिज़ाइनर विद्या मौर्या, विष्णु हैं। मुख्य कलाकार अरविंद अकेला कल्लू, ऋतु सिंह, चांदनी सिंह, विनीत विशाल, संजय पांडेय, रक्षा गुप्ता, संजीव मिश्रा, पुष्पेंद्र राय, उमाकांत राय, विजया सिंह, कुमार अभिनव, सुशील यादव, संतोष, कौशल शर्मा, मुन्ना सिंह आदि हैं। इस फ़िल्म को लेकर देवेन्द्र तिवारी ने कहा, मेरी बनायी हुई सभी फिल्मो की कहानी काफी दमदार और रोचक रहती है। मैं अपनी फिल्मो की कहानियों पर खासा ध्यान देता हूं। राम अबराम सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है, जिसे देखने के बाद समाज के बीच के ऊर्जावान संदेश जायेगा। अरविंद अकेला कल्लू ने कहा, राम अबराम का पहला पोस्टर काफी आकर्षित है। इस तरह की फिल्म में मुझे पहली बार करने को मिला है, जिसके लेकर मैं काफी उत्साहित भी हूं। देवेंद्र जी के निर्देशन में मैंने पहली बार काम किया है। उनके निर्देशन में काम कर काफी मजा आया। मेरा भारत महान के बाद विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी लेकर आ रहे हैं कल्लू के साथ ‘राम...
Jul
10

प्रमोद प्रेमी यादव, निधि झा, चाँदनी सिंह ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म गुप्त को मिली बिहार, झारखंड में बम्पर ओपनिंग

प्रमोद प्रेमी यादव, निधि झा, चाँदनी सिंह ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म गुप्त को मिली बिहार, झारखंड में बम्पर ओपनिंग प्रमोद प्रेमी यादव, मोहन जोशी की भोजपुरी फिल्म गुप्त को मिली बिहार, झारखंड में बेस्ट ओपनिंग भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव, लूलिया गर्ल निधी झा, अदाकारा चाँदनी सिंह और बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता मोहन जोशी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘गुप्त’ को बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. जिसे काफी अच्छी ओपनिंग मिली है और दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म को बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में फ़िल्म वितरक कंपनी प्रांशुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण कुमार ने रिलीज किया है. फ़िल्म में रोमांस से लेकर ऐक्शन का डबल डोज देखने के लिए मिल रहा है. फिल्म की कहानी पारिवारिक है. इसमें पिता के मान सम्मान की लड़ाई को दिखाया गया है. इस फिल्म में जहां प्रमोद प्रेमी यादव फुल टू ऐक्शन मूड में दिख रहे हैं, वहीं निधि झा और चांदनी सिंह के साथ रोमांस का तड़का भी लगा रहे हैं. उनकी तिकड़ी धमाल मचा रही है. साथ ही बॉलीवुड एक्टर मोहन जोशी ने पहली बार प्रमोद प्रेमी यादव के साथ स्क्रीन शेयर किया है. उनकी मुकाबला काबिले तारीफ है. भोजपुरी फिल्म गुप्त का ट्रेलर पहले ही वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. ट्रेलर लोगों ने खूब पसंद किया है. अब सिनेमाघरों में पूरी फ़िल्म भी दर्शकों खूब पसंद आ रही है. गौरतलब है कि आई जे के फिल्म के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘गुप्त’ में प्रमोद प्रेमी का ऐक्शन कमाल का दिख रहा है. वे एक सीन में तो बाहुबली के अंदाज में पूरा तांगा उठा कर सामने गुंडों पर फेंक देते हैं. फिल्म ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है. ऐसे में इसमें ऐक्शन सिक्वेंस काफी खतरनाक है. बॉलीवुड स्टाइल का यह सिनेमा दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट कर रहा है. एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय शानदार और लाजवाब बने हैं. बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘गुप्त’ की शूटिंग गुजरात में हुई है. यह डायरेक्टर नन्द किशोर महतो और प्रमोद प्रेमी यादव की हैट्रिक फिल्म बताई जा रही है. प्रमोद प्रेमी यादव और निर्देशक नन्द किशोर महतो फिल्म वीर अर्जुन जैसी सफल फिल्म साथ दे चुके हैं. इस डायरेक्टर एक्टर जोड़ी की एक और भोजपुरी फिल्म का नाम ‘अजय आजाद’ है. यह तीसरी भोजपुरी फिल्म गुप्त है, जिसे सिनेमाहाल में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. संतोष गुप्ता प्रस्तुत इस फिल्म गुप्त के निर्माता इरफान शेख और जयकिशोर चौधरी हैं. डायरेक्टर नन्द किशोर महतो हैं. लेखक ओम प्रकाश यादव, गीतकार व संगीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं. छायांकन डी.के. शर्मा, मारधाड़ दिलीप यादव, नृत्य  संजय कोर्वे,...
Jun
4

प्रोड्यूसर विपुल राय ने किया “मेरा भारत महान” सुपरहिट होने पर देवेन्द्र तिवारी और छोटे बाबा का सम्मान

प्रोड्यूसर विपुल राय ने किया “मेरा भारत महान” सुपरहिट होने पर देवेन्द्र तिवारी और छोटे बाबा का सम्मान वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्रा.लि. के प्रोड्यूसर विपुल राय ने मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान के सुपरहिट होने पर डीओपी व निर्देशक देवेन्द्र तिवारी और संगीतकार छोटे बाबा बसही को मिठाई खिलाकर श्री फल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया है. इस अवसर प्रोड्यूसर विपुल राय एवं उनके विशिष्ठ सहयोगी गण, डीओपी व निर्देशक देवेंद्र तिवारी, संगीतकार छोटे बाबा बसही ने एक दूसरे को भी मिठाई खिलाकर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह के शानदार अभिनय से सजी मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. जिसकी सफलता का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. फिल्म के सुपरहिट होने पर बधाई मिलने के साथ साथ खुशी लहर दौड़ पड़ी है. अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म मेरा भारत महान सुपरहिट होने और बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने पर प्रोड्यूसर विपुल राय ने खुशी व्यक्त किया है. उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फ़िल्म  क्रियेशन प्राइवेंट लिमिटेड प्रस्तुत फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय द्वारा निर्मित और निर्देशक डीओपी देवेंद्र तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर फ़िल्म एक्सपर्ट ने फ़िल्म को लेकर बताया कि यह फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मल्टी स्टार वाली फिल्म है, जो ध्वस्त पड़ी भोजपुरी फिल्मों के बिजनेस को फिर से उछाल ला दिया है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए गौरव की बात है. वहीं फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय अपनी फिल्म के सफलता से काफी उत्साहित नज़र आये. उन्होंने इस सफलता  का श्रेय पूरी टीम को दिया है. साथ ही फ़िल्म के निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के देखने योग्य फ़िल्म बनी है, फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीत संगीत भी परोसा गया है. गौरतलब है कि इस फ़िल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिल रहा है, साथ ही फिल्म देशभक्ति का जज्बा भी काबिले तारीफ है. वहीं रवि किशन अपने चिर-परिचित अंदाज में नज़र आ रहे हैं. रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दबदबा कायम करते हुए दिखे हैं, वह भी नए अंदाज में. बता दें कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव, अवकाश यादव और बीना पांडेय मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश...

« Previous Entries

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes