logo
Currently Browsing: 24×7 News
Sep
3

Dr Sohini Sastri (Brand Ambassador, World Record Of Excellence) Felicitates 65 Eminent Personalities At The World Record Of Excellence Award Ceremony In Mumbai

MUMBAI: The World Record of Excellence, a globally recognized organization from England, successfully hosted its Award Ceremony 2025 on 24 August 2025 at Fairfield by Marriott, Mumbai, Maharashtra, India. The prestigious event was a grand celebration of excellence across diverse fields, honoring 65 eminent individuals and organizations for their exceptional contributions to society. The ceremony witnessed a distinguished gathering of leaders, innovators, and change-makers from the United Kingdom, United States of America, Nepal, and 15 states of India, along with renowned Bollywood celebrities, industry stalwarts, and dedicated social activists. Among the esteemed dignitaries, Dr. Sohini Sastri—a two-time President Award-winning Astrologer, Life Coach, and Philanthropist—stood out for her invaluable contributions in spirituality, holistic guidance, and social service. As the Brand Ambassador of the World Record of Excellence, England, Dr. Sastri had the honor of felicitating achievers on stage, applauding their remarkable accomplishments and lasting impact on society. The ceremony was further graced by global and national leaders, including Dr. Diwakar Sukul (Renowned Psychologist, London, United Kingdom), His Excellency Prof. Dr. Madhu Krishan (Eminent Scientist and Chairman & Chief Rector, AUGP, United States of America), Mr. Rajendra Darda (Editor-in-Chief, Lokmat Media Group and Former Cabinet Minister, Govt. of Maharashtra), Mr. Rajendra Pawar (Director, MSEDCL), and His Grace Dr. Suradas Prabhu (Trustee and President, ISKCON Kharghar), along with several celebrated actors, producers, and cultural icons. Dr. Sohini Sastri’s presence brought a profound spiritual and humanitarian essence to the grand evening. In her inspiring address, she expressed heartfelt gratitude and emphasized the importance of blending spiritual wisdom with social responsibility, motivating the gathering with her vision of a compassionate and empowered society. The World Record of Excellence honored achievers who have made outstanding contributions in governance, science, spirituality, arts, culture, and philanthropy. Dr. Sastri’s active role in felicitating these luminaries reflected her unwavering commitment to uplifting humanity and celebrating excellence across the globe. The event was conducted with elegance and dignity by Mr. Sanjay Panjwani (Vice President, World Record of Excellence). Dr  Sohini Sastri (Brand Ambassador, World Record Of Excellence) Felicitates 65 Eminent Personalities At The World Record Of Excellence Award Ceremony In...
Aug
20

शमीम खान द्वारा १३वें टाइफा अवार्ड 2025 में चीफ गेस्ट डॉ बु अब्दुल्लाह, अनु अगरवाल, दीपक पराशर, एजाज खान, अमन वर्मा सम्मानित

मुम्बई. शमीम खान द्वारा १३वें टाइफा अवार्ड २०२५ का आयोजन मुम्बई में एक भव्य कार्यक्रम में हुआ, जहां बॉलीवुड की ढेर सारी सेलेब्रिटीज़ मौजूद रहीं। दुबई के मशहूर बिजनेसमैन डॉ बु अब्दुल्लाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. वहीँ बिग बॉस फेम अर्शी खान, ईशान मसीह, सौदागर फेम सीनियर ऎक्टर आनंद बलराज एंडी, अभय सिन्हा, शहजाद खान, एजाज खान, दीपक पराशर, पंकज बेरी, सुनील पाल, माही शर्मा (कुंमकुम भाग्य फेम ), राजकुमार कनोजिया, बॉलीवूड फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे, फोटोग्राफर चंद्रप्रकाश माझी. दिलीप सेन सहित कई हस्तियों की उपस्थिति रही. एंकरिंग सिमरन आहूजा ने की. राष्ट्रगान के बाद दीप प्रज्वलित  करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर शमीम खान का बर्थडे केक काटकर मनाया गया. आशिकी फेम अनु अग्रवाल, अभिनेत्री अमिता सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया. टाइफा अवार्ड के आयोजक शमीम खान ने कहा कि दुबई के मशहूर बिजनेसमैन डॉ बु अब्दुल्लाह मुख्य अतिथि के रूप में हमारे इस शो में हाजिर हुए, हमारे लिए खुशी की बात है। उनका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है और उनकी बहुत सारी कंपनिया हैं. उनके अलावा भी जितनी हस्तियां इस प्रोग्राम में आईं हम सब के शुक्रगुजार हैं. टाइफा अवार्ड में हम लीजेंडरी कलाकारों को भी सम्मानित करते हैं और आज के दौर के एक्टर्स को भी और अवार्ड्स मे यह सिलसिला हमने शुरू किया है. ऐक्टर दीपक पराशर ने आयोजक शमीम खान और जूरी का आभार जताया और कहा कि फिल्म निकाह से मुझे शोहरत मिली. उन्होने निकाह का एक डायलॉग भी सुनाया. उमेश कुमार,  साहिल अख्तर को भी सम्मानित किया गया. अर्शी खान ने बताया कि मैं बिग बॉस से जब निकली थी तो सबसे पहला पुरुस्कार टाइफा अवार्ड शमीम खान ने मुझे दिया था। उन्होंने फिर हमें बुलाया उनका शुक्रिया। अमन वर्मा ने कहा कि शमीम खान का फंक्शन बहुत ही ग्रैंड होता है और कलाकारों को अवॉर्ड मिलने से गर्व होता है, हौसला मिलता है। सभी अतिथियों ने शमीम खान को उनके जन्मदिन की बधाई दी और इस १३वें अवार्ड के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. एक्टर आनंद बलराज ने बताया कि शमीम खान ने मुम्बई में टाइफा अवार्ड 2025 को जिस तरह पेश किया है वह बहुत भव्य है और बेमिसाल है। कार्यक्रम के पीआर की जिम्मेदारी रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया) ने बखूबी निभाई. पीआर – रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया) मुम्बई शमीम खान द्वारा १३वें टाइफा अवार्ड 2025 में चीफ गेस्ट डॉ बु अब्दुल्लाह, अनु अगरवाल, दीपक पराशर, एजाज खान, अमन वर्मा...
Aug
14

माही श्रीवास्तव और अर्जुन पांडेय का रोमांटिक गीत ‘पहिला प्यार हमाय’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर एक्टर अर्जुन पांडेय का बहुत ही प्यारा रोमांटिक गाना ‘पहिला प्यार हमाय’ ऑडियंस के बीच प्रस्तुत किया गया है। पहली नजर का पहला प्यार के थीम पर बनाया गया यह गाना देखकर हर किसी का मन बहुत प्रसन्न हो रहा है और गाने की धुन पर लोग बरबस ही झूमने लगते हैं। इस गाने में बनारस की गलिया, गंगा घाट और गंगा आरती का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है, जिसे बार-बार देखने का मन कर रहा है। आंखों के रास्ते दिल में उतर जाने वाला यह प्रेम कहानी बड़ी प्यारी लग रही है। इस गाने के वीडियो में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और अर्जुन पांडेय की रोमांटिक लव स्टोरी देखते ही बन रही है। दोनों की जोड़ी गाने में बहुत ही शानदार नजर आ रही है। इस गाने की शुरुआत साईकिल रिक्शा स्टैंड से होती है। जहाँ पर सैलानी के रूप में माही श्रीवास्तव का बनारस की सैर करने आती है और रिक्शा चालक अर्जुन पांडेय से बनारस घुमाने के लिए बात करती है। बनारस पर्यटन के दौरान ही आँखों ही आँखों में माही से अर्जुन को प्यार हो जाता है और अपने दिल का हाल गानों के जरिये बयाँ करते हुए कहते हैं कि… ‘हम कही कि ना कही, बात दिल मा बा यही, हम भला छुपाई कइसे, बात ना बताई कइसे, मन मा तू बसि गउ, कि तू ही हउ पहिला प्यार हमाय, कि तू ही हउ पहिला प्यार हमाय, कि तू ही हउ पहिला प्यार हमाय…’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत रोमांटिक गीत ‘पहिला प्यार हमाय’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर अर्जुन पांडेय ने रोमांटिक मूड में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। साथ ही सिंगर एक्टर अर्जुन पांडेय ने अलग अंदाज में अभिनय किया है। इस गाने को गीतकार वीके ने लिखा है, जबकि संगीतकार अभिषेक पांडेय ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर, डीओपी और एडीटर सूरज राजपूत हैं। रिकॉर्डिंग इंजीनियर दीपक आर्या हैं। मिक्स एंड मास्टर अरविंद सोनू हैं। कोरस अभिजिता चौहान, माही विश्वकर्मा ने किया है।  डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। इस गीत को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भोजपुरी संगीत जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स हमेशा एक से बढ़कर एक लोकगीत दर्शकों के बीच लेकर आती है। जिससे ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट होता है। इसी कड़ी में यह रोमांटिक सांग ‘पहिला प्यार हमाय’ की मेकिंग काफी अलग...
Aug
10

प्रिया सिन्हा अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के गाने और फिल्मों में ही आएंगी नजर, एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किया साईन

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रिया सिन्हा अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी फिल्मों और गानों में नजर आएंगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली प्रिया ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ  भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार कदम रख दिया है। वह बतौर एक्ट्रेस धमाल मचाने के लिए पूरी तैयारी से कमर कस लिया है। बता दें कि खूबसूरत अदाकारा प्रिया सिन्हा ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जिसे अब वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्मों और एल्बम्स में नजर आने वाली हैं। यह जानकारी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके दी है… उन्होंने प्रिया सिन्हा की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि… ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अभिनेत्री प्रिया सिन्हा को एक्सक्लूसिव साइन किया है।’ गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी हमेशा नये प्रतिभाशाली कलाकारों एवं गायक-गायिकाओं को बिग प्लेटफार्म देती है, जिससे टैलेंटेड आर्टिस्ट तथा सिंगर्स की प्रतिभा विश्वपटल पर गूंजायमान हो। यही वजह है कि एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने एक्सक्लूसिव साइन किया है। एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर अभिनेत्री प्रिया सिन्हा ने कहा ‘मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मुझे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ने सुनहरा मौका मिला है। इसके लिए मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर का दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। मेरी खुशनसीबी है कि मैं इतनी बड़ी म्यूजिक कंपनी से जुड़ गई हूं। इस म्यूजिक कंपनी से जुड़ने के बारे में मैं अक्सर सोचा करती थी और सौभाग्य से मुझे यह अवसर मिल ही गया। इस कंपनी से जो भी प्रोजेक्ट करने का मुझे मौका मिलेगा, उसमें मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूंगी और अपने फैंस व ऑडियंस की उम्मीद पर हमेशा खरी उतरूंगी।’ उल्लेखनीय है कि प्रिया सिन्हा उत्तर प्रदेश के जिला मऊ की मूल निवासी हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह पॉपुलर वीडियो क्रिएटर हैं और उनकी फैंस फॉलोइंग की तादाद लाखों में है। इंस्टाग्राम पर उनके फ़ॉलोअर्स की संख्या 1.9 मिलियन है। उनके बनाये रील्स को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जाता है। अब जल्द ही वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएगी। या यूं कहें कि प्रिया सिन्हा भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में नई सनसनीखेज बनकर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली है। https://www.instagram.com/p/DNAVRe9M9a5/   प्रिया सिन्हा अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के गाने और फिल्मों में ही आएंगी नजर, एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किया...
Aug
10

अभय सिन्हा ने स्विट्जरलैंड में लहराया भारत का परचम लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा की दमदार मौजूदगी

78वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एफ आई ए पी एफ ) से संबद्ध इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने भारतीय सिनेमा का शानदार प्रतिनिधित्व किया। वे एफ आई एफ पी एफ  के उपाध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर उनके साथ इम्पा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणी, एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य एवं फिल्म मेकर्स कंबाइन के महासचिव निशांत उज्ज्वल मौजूद रहे। फेस्टिवल निदेशक मार्कस डुफ़नर, आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नज्जारो और एफ आई ए पी एफ  के मैनेजिंग डायरेक्टर बेनोआ जिनिस्टी ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में मनोरंजन और फिल्म उद्योग के हितों को आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई। बैठक की मुख्य झलक थी फेस्टिवल का विशेष कार्यक्रम ‘फर्स्ट लुक’, जिसके तहत हर साल चुने गए छह पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज की  फीचर फिल्मों को ग्लोबल स्तर पर प्रदर्शित किया जाता है। यहां प्रभावशाली खरीदार, सेल्स एजेंट्स और जूरी सदस्य इन फिल्मों का मूल्यांकन करते हैं और पुरस्कार भी प्रदान करते हैं। इस पहल के तहत किसी एक देश को विशेष महत्व दिया जाता है। भारत को वर्ष 2027 या उसके बाद ‘फर्स्ट लुक’ का विशेष देश बनाने पर चर्चा जारी है, जिसमें एन एफ डी सी  के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी को सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इम्पा प्रतिनिधिमंडल ने अपनी कृतज्ञता के प्रतीक स्वरूप जियोना ए. नज्जारो को एक मोमेंटो भेंट किया और स्विट्जरलैंड-भारत के बीच सिनेमा संस्कृति व सहयोग को मजबूत करने पर बातचीत की। यह नई साझेदारी दोनों देशों के फिल्म निर्माताओं के लिए मार्केटिंग और प्रोडक्शन में नए अवसर खोलेगी। अभय सिन्हा ने स्विट्जरलैंड में लहराया भारत का परचम लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा की दमदार...

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes