logo
Currently Browsing: Political News
Apr
2

Jhunjhunu Lok Sabha BJP Candidate Narendra Kumar Khichar Visits Mumbai, Meets With Migrant Voters

Jhunjhunu Lok Sabha BJP Candidate Narendra Kumar Khichar Visits  Mumbai, Meets  With Migrant Voters झुंझुनूं लोकसभा भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार कीचर पहुंचे मुम्बई, जहाँ प्रवासी मतदाताओं से की मुलाक़ात मुम्बई: मोदी सरकार की उपलब्धियों पर जीतेंगे लोकसभा का चुनाव। झुंझुनूं लोकसभा  के भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार कीचर पहुँचे मुम्बई ! जहाँ उन्होंने ने झुंझुनूं लोकसभा के मुम्बई में रह रहे प्रवासी मतदाताओं से ! रविवार को DG खेतान स्कूल ऑडिटोरियम मलाड वेस्ट ! में फेस टू फेस मुलाकात की ! इस अवसर पर विधायक व भाजपा लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार  कीचर समेत ! कमल जी पोद्दार एवम तमाम संस्थायें ! व सैकड़ों के तादात में प्रवासी मतदाता मैजूद रहे आपको बता दे कि नरेन्द्र कुमार कीचर विधायक रहते मांडवा विधान सभा छेत्र में कई अनगिनत विकास काम किये है | प्रधान और विधायक रहते मांडवा छेत्र में विकास के किये हुए काम साफ देखे जा सकते है ! साथ ही झुंझुनूं संसदीय छेत्र से घोसित भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार कीचर ने ! चुनाव प्रचार सुरू करने से पहले उन्होंने मुम्बई का रुख किया ! और मुम्बई में रह रहे प्रवासी मतदाताओ के सामने अपने किये हुये कार्यो की उपलब्धियां गिनाई ! और कहा की हमने चुनाव जीतने की रणनीति तैयार कर ली है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जो उपलब्धियां हांसिल की है ! उन्हें ही आधार बना कर हम  जनता के बीच जाएंगे ! और हम जीत हासिल करेंगे ! ऐसा मुझे यकीन ही नही पूरा विश्वास है    गौरतलब हो कि मुम्बई में नरेन्द्र कुमार कीचर का नेतृत्व कर रहे कमल जी पोद्दार ! ने प्रसंसा करते हुए कहा कि पहली बार भाजपा ने झुंझुनूं संसदीय छेत्र से किसी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है ! जो साफ सुथरी छबि का है ! ईमानदार व्यक्ति है ! पिछले पांच सालों में विकास  की लागत निकली जाय ! तो करोड़ो रूपये होगी ! मांडवा के हर गाँव हर वार्ड में विकास के काम हुये है ! प्रधान जी की लोकप्रियता झुंझुनूं में साफ देखी जा सकती है ! और क्या कहा सुनवाते है आपको साथ ही मीडिया को सम्बोधित करते हुये नरेन्द्र कुमार कीच ने कहा की मोदी सरकार के। विकास योजनाओं का लाभ गरीब तक पहुंचा है। आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में करोड़ों गरीब परिवारों को महंगे अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। जिन गरीबों को लाभ पहुंचा हैं वे ही बता सकते हैं कि मोदी सरकार कितनी अच्छी है। जीएसटी से ईमानदार कारोबारी बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए फिर एक बार केन्द्र में नरेन्द्र मोदी...
Jan
21

Uttar Madhay District President Ashok Panchal & Yamini Panchal Gujarat In-charge Of Rashtriya Samaj Paksha Joins Rashtrawadi Congress Party

उत्तर मध्य जिला अध्यक्ष अशोक पांचाल व गुजरात प्रभारी यामिनी पांचाल राष्ट्रीय समाज पक्ष का दामन छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस का हाथ थाम लिया आपको बता दु की अशोक पांचाल व यामिनी पांचाल सैकड़ों कार्यकर्ता समेत, NCP मुख्यालय पहुचे जहाँ उन्होंने सचिन भाऊ अहिर NCP मुम्बई अध्यक्ष एवम सुनील शिंदे सामाजिक न्याय विभाग अध्यक्ष के सामने पार्टी जॉइंट की, ये राष्ट्रीय समाज पक्ष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, राष्ट्रीय समाज की अगर बात करे तो पार्टी में आवाजाही जोरो पर जारी है,इस दौरान NCP मुम्बई अध्यक्ष सचिन भाऊ अहीर ने पक्ष प्रमुख महादेव जानकर, पर टिप्पणी करते हुऐ कहा कि माननीय शरद चंद्र जी पवार पर टिका टिप्पणी करके वो नेता बने,धनगर समाज को आरक्षण की बात वो हमेशा करते थे पर दुर्भाग्य की बात है कि चार साल से ज्यादा उनको मंत्री बनके हो हुआ पर अभी तक धनगर समाज को आरक्षण नही मिला      इस दौरान अशोक पांचाल ने कहा कि उत्तर मध्य जिला  के विकास के लिए उन्होंने रासपा का दामन छोड़ कर NCP  ज्वॉइन की है. उन्होंने रासपा पर आरोप लगाया कि लोगो के समस्या का समाधान नही हो पा रहा था,इतने सालों पार्टी में  काम करने के बाद भी पार्टी में काम करने वालों की वैल्यू नही है, गुजरात की बात करे राजस्थान की बात करे तो हमने पार्टी कई नगर सेवक चुनकर दिये है, लेकिन अब सामान्य कार्यकर्ता बनकर NCP के लिए काम...

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes