logo

Glory Mohanta Honoured With Best Item Dancer Award At Screen & Stage Bhojpuri Award

logo

ग्लोरी को मिला बेस्ट आयटम डांसर का खिताब

कोलकाता में सम्पन्न हुए स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड में जानी मानी अभिनेत्री , आयटम डांसर और कोरियोग्राफर ग्लोरी मोहंता को बेस्ट आयटम डांसर के अवार्ड से नवाजा गया । बोलीवूड में बैक डांसर से अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने वाली ग्लोरी मोहंता ना सिर्फ अच्छी नृत्यंगना है बल्कि अपने अभिनय का जलवा बिखेर कर भी लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा है । हिंदी , भोजपुरी , पंजाबी , गुजराती , मराठी सहित लगभग हर भाषा की फिल्मो में अपने नृत्य का जलवा बिखेर चुकी ग्लोरी ने मिल गइल चंदनिया और गैंगस्टर दुल्हिनिया नाम की भोजपुरी तथा प्रेम अमर है नाम की छत्तीसगढ़ी फिल्मो में अभिनय भी किया है ।

यही नही बतौर कोरियोग्राफर ग्लोरी ने सुपर स्टार पवन सिंह , अक्षरा सिंह , अंजना सिंह , अनारा गुप्ता , सीमा सिंह और प्रदीप पांडे चिंटू के गानो को भी कोरियोग्राफ किया है । आपको बता दें कि भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना , रिक्की गुप्ता और राम देवन की सहायक रह चुकी ग्लोरी ने भोजपुरी की तीन दर्जन से अधिक गानो में  अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है । अपने पहले अवार्ड से उत्साहित ग्लोरी इसका श्रेय फ़िल्म जगत के अपने वरिष्ठ कोरियोग्राफर को देते हैं जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने अपने कैरियर को एक नया आयाम दिया ।

—–Uday Bhagat(PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes