logo

Mati Ke Lal Super Star A New Show Bhojpuri’s First Movie Channel Oscar Movies

logo

ऑस्कर मूवीज भोजपुरी पर माटी के लाल सुपर स्टार

भोजपुरी का पहला मूवी चैनल ऑस्कर मूवीज भोजपुरी  ने भोजपुरिया सितारों की अनकही कहानी को जन जन तक पहुचाने के लिए माटी के लाल सुपर स्टार नाम का एक अनोखा शो बनाया है । शो के पहले एपिसोड में प्रकाश जैस की कहानी को दर्शाया गया है जिसका टेलीकास्ट शुक्रवार  और रिपीट टेलीकास्ट शनिवार को शाम 6 बजे होगा । चैनल द्वारा जारी पहले एपिसोड के प्रोमो को ऑस्कर टीवी के प्रचारक उदय भगत ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है ।

जिसमे एंकर स्मिता सिंह राजपूत के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं । ऑस्कर मूवीज भोजपुरी के आनंद सिंह ने बताया कि इस शो में भोजपुरी के सभी सितारों की अनकही कहानी दिखाई जाएगी । आगले शुक्रवार को प्रसारित होने वाले शो में सुपर स्टार खेसारी लाल के संघर्ष की कहानी होगी । आपको बता दें कि ऑस्कर मूवीज  कोलकाता में हुए स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड का प्रसारण 16 जुन को शाम 7 बजे से करने वाली है । बहरहाल , फिल्मो के साथ साथ अब दर्शक अपने चहेते सितारों से भी ऑस्कर मूवीज भोजपुरी पर रूबरू हो सकेंगे ।

——-Uday Bhagat (PRO)

https://www.instagram.com/p/Bi1KhE5BI43/

 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10155799117079412&id=563624411

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes