logo

World Champion Gaurav Sharma in the Darbaar of Lalbagh Ka Raja

logo

लालबाग के राजा के दरबार मे विश्व चैंपियन गौरव शर्मा

पावर लिफ्टिंग में विश्व चैंपियन गौरव शर्मा ने गणेश उत्सव के अवसर पर लालबाग के राजा के दरबार मे जाकर पूजा अर्चना की । गौरव शर्मा इन दिनों मुम्बई प्रवास पर हैं। पिछले दिनों उन्होंने कई नामचीन हस्तियों से मुलाकात की थी जिनमे अमिताभ बच्चन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आदि शामिल हैं । गौरव शर्मा दिल्ली के चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर के महंथ हैं और भगवान गणेश में गहरी आस्था रखते हैं । इसीलिये मुम्बई से दिल्ली रवाना होने के पूर्व उन्होंने  गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया ।

गौरव शर्मा ने कॉमनवेल्थ, एशिया व व‌र्ल्ड यूरोपियन समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में 12 से अधिक पदक हासिल किए , जिसमें आठ स्वर्ण पदक हैं। गौरव का मुश्किलों से लड़ने का जज्बा उन्हें असाधारण बनाता है। वर्ष 2011 में एक सड़क दुर्घटना में उसी पैर में चोट आई, जिसमें बचपन में गिरने से चोट आई थी। फिर पैर का आपरेशन हुआ। इसके बावजूद गौरव के पॉवरलिफ्टर का स्वर्णिम सफर जारी है। इसके पहले उन्होंने वर्ष 2007 में न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में चार गोल्ड पदक जीते।

—–Akhlesh Singh (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes