logo

Laxman Singh Rajput’s New Film Chal E Shatranj Schedule To Be Shot In Rajasthan

logo

राजस्थान में होगी लक्ष्मण सिंह राजपूत की अगली फिल्म चाल ए शतरंज की शूटिंग

कीप सेफ डिस्टेंस ,ठाकरे और कई टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद लक्ष्मण सिंह राजपूत ने अब अपने ही देवनारायण प्रोडक्शन बैनर तले फिल्म “चाल ए शतरंज “का ऐलान कर दिया है लक्ष्मण सिंह राजपूत ने बताया कि यह फिल्म स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन पर आधारित है फिल्म में छात्र राजनीति से लेकर वास्तविक राजनीति में उसके प्रभावों को बताया गया है राजपूत ने बताया कि इस मूवी में सस्पेंस के साथ साथ कॉमेडी और सामाजिक संदेश पर भी ध्यान दिया गया है फिल्म राजस्थान मैं शूटिंग करने की वजह इस फिल्म की कहानी को बताया जा रहा है लक्ष्मण ने बताया कि यह मूवी कहीं ना कहीं अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाल से प्रेरित है राजस्थान के जयपुर, भरतपुर में कुछ लोकेशन फाइनल कर ली गई है यह फिल्म इसी साल दिसंबर के आखिरी दिनों में सेट पर जा रही है इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर लगभग काम पूरा हो चुका है कुछ आर्टिस्ट को फाइनल कर लिया गया है

 

जिनमें लक्ष्मण राजपूत ,विष्णु शर्मा, प्रदीप काबरा ,अभिषेक खन्ना हैं इनके अलावा किरण कुमार ,शाहबाज खान, राइमा सेन और सियाजी शिंदे से बातचीत चल रही है हालांकि इस फिल्म को 2 साल पहले ही लक्ष्मण ने फाइनल कर लिया था परंतु उनकी फिल्म कीप सेफ डिस्टेंस के पूरा होने के बाद ही उन्होंने इस फिल्म को अंजाम देना सही समझा लक्ष्मण ने बताया कि यह फिल्म युवाओं पर आधारित है लेकिन उनका दावा है कि शतरंज न केवल युवाओं को बल्कि हर वर्ग के लोगों को बहुत पसंद आएगी

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes