logo

Aaditya Pratap Singh and Dr Bhanu Pratap Singh, Father-Son, The Unique Film Maker

logo

पिता-पुत्र की जोड़ी मचा रही फिल्म मेकिंग में धूम

आज का दौर हो चाहे पुराना, सिनेमा अपनी छाप हर समय से छोड़ता आया है! इसी सिनेमा का हिस्सा बने हुए हैं पिता व् पुत्र जिनमे डॉ भानु प्रताप सिंह अपने पुत्र डॉ आदित्य प्रताप सिंह के साथ फिल्म मेकिंग करते हैं! डॉ भानु प्रताप सिंह एक अच्छे निर्देशक व् लेखक हैं, पुत्र डॉ आदित्य प्रताप सिंह एक कुशल फिल्म प्रोडूसर एवं अभिनेता भी हैं! उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत बॉलीवुड फिल्म मंटोस्तान से की जो कि सादत हसन मंटो की 4 कहानियों पर आधारित है! फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में भी स्क्रीन हो चुकी हैं!

पिता-पुत्र के रोमांचक इंटरव्यू के दौरान वे बताते हैं कि बॉलीवुड में वह सिर्फ अपने कला प्रेम की वजह से आये न की बिज़नस के लिए! डॉ भानु प्रताप सिंह पेशे से एक डॉक्टर हैं और वह RNTCP ऑफिसर भी हैं! आदित्य प्रताप सिंह दिल्ली में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं! मंटोस्तान के बाद उन्होंने द स्ट्रोंग फैथ नामक फिल्म बनाई जोकि कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में स्क्रीन हुई! डॉ सिंह ने बताया कि वह गाँधी जी पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम हैं – गाँधी मेमोराबिलिया जिसका टीज़र उन्होंने डरिया कोशेलेवा के साथ रिलीज़ किया है लेकिन फिल्म के अनुसार वह अभिनेत्री बदलकर पॉप स्टार सेलेना गोमेज़ को रखना चाहते हैं, जिसका रयास जारी है! डॉ सिंह को साथ ही प्राचीन सिक्के इकट्ठे करने में महारत हासिल है! उनके पास महात्मा गाँधी सम्बंधित विश्व का सबसे बड़ा कलेक्शन है! उनके पुत्र डॉ आदित्य प्रताप सिंह चाहते हैं कि दुनिया उनके पिता के इस कलेक्शन के बारे में जाने इसलिए उन्होंने यूट्यूब पर एक वेब सीरीज भी स्टार्ट की जिसका प्रथम अपलोड बहुत यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि तमाम अन्य सोशल साइट्स पर बेहद फेमस हुआ था जिसमे उन्होंने दिव्या अग्रवाल को कास्ट किया था जो कि स्प्लिटविला के लिए जानी जाती हैं! इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए वह अन्य बॉलीवुड स्टार्स जैसे रित्स बदियानी, प्राची देसाई अ अश्मिता अरोरा जोकि दिल्ली से एक फेमस ब्लॉगर हैं,  के साथ यह कलेक्शन शेयर करना चाहते हैं! पिता-पुत्र की यह जोड़ी एक फिल्म ‘गाँधी एंड हिज थॉट्स’, 12th जनवरी, Ancients Coines Of Chattisgarh इत्यादि फिल्मो का निर्माण कर रहे हैं!

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes