logo

On The Ramp Never Ending Show Title Track Video Song Trending On Youtube

logo
On The Ramp Never Ending Show Title Track Video Song Trending On Youtube

On The Ramp Never Ending Show Title Track Video Song has been released by T Series. The film is releasing very shortly.

जल्द रिलीज़ हो रही है, ‘ऑन द रैम्प नेवहर एनडिंग शो ‘.

हिंदी फ़ीचर फ़िल्म , ‘ ‘ऑन द रैम्प नेवहर एनडिंग शो ‘ की रिलीज़ डेट जल्द तय होगी, इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार रणवीर शौरी हैं, उनकी भूमिका एक एैसे प्रख्यात फ़ैशन डिज़ाइनर की है जो फैशन के ज़रिये भारतिय संस्कृति को पूरी दुनिया में दर्शाना चाहता है, उसकी इस जद्दोजहद में कृती और ७ ख़ूबसूरत मॉडेल उसका साथ देती हैं, इस तरह वह अपने लक्ष को पार करता है।

  

इस फ़िल्म को मनोज शर्मा और उनकी कम्पनी गेबरियल मोशन पिक्चर्स ने प्रस्तुत किया है।

यह फ़िल्म आर मूवीक्राफ्ट और यू बी फ़िल्म इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित की गयी है, इसके निर्माता राजीव भाटिया एवं नितिन अरोड़ा हैं, सह निर्माता एस आर अग्रवाल हैं। संगीतकार राज आशू, तोशी शारिब एवं राहुल भट्ट हैं. संगीत कौ ‘टी सीरीज़’ ने रिलीज् किया है. निर्देशक इमरान ख़ालिद हैं।

ए. जे. डिजिटल एंटरटेनमेंट इस फ़िल्म को सम्पूर्ण भारत में रिलीज् करेंगे।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes