logo

Aavya Gupta Who Is Seen With Aamir Shaikh In The music Video Is Miss Diva Of India International

logo
Aavya Gupta Who Is Seen With Aamir Shaikh In The music Video  Is Miss Diva Of India International

Seen the increasing popularity of music videos, a very romantic single “La Fanaa” has been released. Singer Aamir Shaikh has featured in this video along with Aavya Gupta, which is released by T series. When the launch of this music video was celebrated in the Krishna Audio of Mumbai, the media people were also present with all the people associated with this album. This video, made under the banner of Qureshi Brothers, has been shot in Mumbai while Jawar khan, Sufyan, Kapadia, Partibha Ranta, Priya Rao was also present as a guest at the time of its launch.

Let us tell you that the lyrics of the song La Fanaa are written by Shaheen Khan and music director is Faraz Ahmed, while its video director is Azad Hussain.

Aamir Shaikh said here that we consider ourselves very lucky that the entire team of La Fanaa song is very good and talented, whether it is the composer or the music director, everyone has given his hundred percent. This video became even more beautiful by joining Aavya Gupta in particular. She had come to act in this album but when we heard her voice we liked it too and we made her singer of this song even though I have sung this song and have also feature but her voice and style have made this video even more attractive.

 

Aamir Shaikh, who has been working for years as a sound engineer in the film industry, said that for many years he has worked with big Bollywood music composer like Bappi Lahiri, Sajid Wajid, Himesh Reshammiya and many singers. He has learned the technique of singing from these singers. His songs have also been released from Zee Music and Venus, but he considers La Fanaa as the most beautiful and best song of all time. He says “Music video is a great platform for singers and artists.”

It may be noted that this music video featured Aamir Shaikh with Aavya Gupta, who has won the Miss Diva of India International 2019 title.

Aavya Gupta is pursuing her career as an actress and model. She is very excited about this music album. Talking to the media here, she said that Aamir Shaikh is

a very good Singer and he is equally a good actor. This music video looks very cute.

Aavya Gupta has a lot of interest in sports as well as horse riding, singing and dancing.

We congratulate Aamir Shaikh for this fantastic song and pray for his bright future.

म्यूज़िक विडिओ में आमिर शेख के साथ नजर आ रही आव्या गुप्ता मिस दिवा ऑफ इंडिया इंटरनेशनल हैं

म्यूज़िक वीडियो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए एक बेहद रोमांटिक सिंगल “ला फना” रिलीज़ किया गया है। सिंगर आमिर शेख ने इस विडिओ में आव्या गुप्ता के साथ परफॉर्म किया है जिसे टी सीरीज ने रिलीज़ किया है। मुंबई के कृष्णा ऑडियो में जब इस म्यूज़िक विडिओ के लॉन्च को सेलिब्रेट किया गया तो यहां इस एलबम से जुड़े तमाम लोगों के साथ मीडिया के लोग भी मौजूद थे। कुरैशी ब्रदर्स के बैनर तले बने इस विडिओ को मुंबई में शूट किया गया है जबकि इसके लॉन्च के समय गेस्ट के रूप में Jawar khan, Sufyan Kapadia, Partibha Ranta, Priya Rao  भी मौजूद थीं।

आपको बता दें कि ला फना गीत के गीतकार शाहीन खान और संगीतकार फ़राज़ अहमद हैं जबकि इसके विडिओ डायरेक्टर आज़ाद हुसैन हैं।

आमिर शेख ने यहां बताया कि हम खुद को बेहद लक्की मानते हैं कि लाफना गीत की पूरी टीम बहुत अच्छी और टैलेंटेड है चाहे संगीतकार हों गीतकार हों या विडिओ डायरेक्टर, सबने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। खास तौर पर आवया गुप्ता के जुड़ने से यह विडिओ और भी बेहतरीन बन गया। वह इस एलबम में एक्टिंग के लिए आई थी लेकिन जब हमने उनकी आवाज़ सुनी तो वह भी बड़ी मीठी लगी और हमने उन्हें इस गीत की सिंगर भी बना दिया हालांकि मैंने इस गीत को गाया है और फीचर भी किया है लेकिन उनकी आवाज और अंदाज ने इसको और भी आकर्षक बना दिया है।

फिल्म इंडस्ट्री में साउंड इंजीनियर के रूप में वर्षों से काम कर रहे आमिर शेख ने कहा कि वह कई साल से बॉलीवुड के बड़े संगीतकारों जैसे बप्पी लाहिरी, साजिद वाजिद, हिमेश रेशमिया और कई गायकों के साथ काम कर चुके हैं। सबसे उन्होंने गायकी की तकनीक सीखी है। उनके गीत जी म्यूज़िक और वेन्स से भी रिलीज़ हो चुके हैं लेकिन लाफना को वह अबतक का अपना सबसे खूबसूरत और बेहतरीन गीत मानते हैं। म्यूज़िक वीडियो को वह सिंगर्स और आर्टिस्ट्स के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म समझते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस म्यूज़िक विडिओ में आमिर शेख के साथ नजर आ रही

आव्या गुप्ता ने मिस दिवा ऑफ इंडिया इंटरनेशनल 2019 का खिताब जीता है।

आव्या गुप्ता एक्ट्रेस और मॉडल के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ा रही हैं। लाफ़ना म्यूजिक अलबम को लेकर आव्या बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि आमिर शेख जितने अच्छे सिंगर हैं उतने ही अच्छे एक्टर भी हैं। यह म्यूज़िक विडिओ बेहद प्यारा लग रहा है।

आव्या गुप्ता को हॉर्स राइडिंग, सिंगिंग और डांसिंग के साथ साथ स्पोर्ट्स का भी बहुत शौक है।

इस शानदार सोंग के लिए आमिर शेख और आव्या गुप्ता को हम मुबारकबाद देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए दुआए करते हैं.

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes