logo

Saurav Kumar – My film Will Be Based On Lalu Sarkar’s Jungle Raj

logo
Saurav Kumar – My film Will Be Based On Lalu Sarkar’s Jungle Raj

लालू सरकार काल के जंगलराज पर आधारित होगी मेरी फिल्म:सौरभ कुमार

जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है बस कुछ करने का जज्बा होना चाहिए यह कहना है मूल रूप से पटना, बिहार के रहने वाले फिल्म निर्माता सौरव कुमार का,एक मध्यवर्गीय परिवार से तालुकात रखने वाले सौरभ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर इंजीनियर और बाद में एस & एस डिस्काउंट मार्केट में प्रबंधक के रूप में किया l

लेकिन यह अपने इस संतुलित जीवन से खुश नहीं थे और वहीं से बतौर उधमी और निर्माता इन की नई शुरुआत हुई,  इनकी कंपनी आयुनो सेल्यूजीन प्राइवेट लिमिटेड वर्तमान में टेलीकॉम, एडवरटाइजिंग एजेंसी और आयूनो प्रोडक्शन टीवी रियल्टी शो और फिल्म निर्माण के लिए कार्य कर रही है l

 

सौरभ ने आयूनो प्रोडक्शन के तहत पहले भी क्षेत्रीय टीवी रियलिटी शो का निर्माण किया है और अब वो हिंदी फिल्म से बतौर निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैंl जिसकी घोषणा बहुत जल्द ही की जाएगी फिल्म के निर्माता सौरभ कुमार व उनकी पत्नी आइटम क्वीन व अभिनेत्री सीमा सिंह हैं फिल्म के लेखक सागर झा  फिल्म के लिए अभिनेता दीपराज राणा, मुकेश तिवारी,मुस्ताक खान,पंकज झा राजेश जैश,अनुपम श्याम को अनुबंधित कर लिया गया है और मुख्य भूमिका के लिए  अभिनेता रितेश देशमुख ,आर माधवन, सनी देओल  से बातचीत  अंतिम पड़ाव पर है l संभवत: अक्टूबर माह से झारखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशन से फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगीl

सौरभ ने बताया कि यह फिल्म का मुख्य आधार बिहार हैl 1990 के दशक के बिहार का स्वरूप दर्शकों को हमारे फिल्में में देखने को मिलेगा, चुकि मैं भी मूल रूप से बिहार से हूं तो मैं उस वक्त के बिहार से अच्छी तरह वाकिफ हूंl हमारी फिल्म में दर्शकों का संदेश के साथ-साथ  मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है, मूलत: यह एक थ्रिलर फिल्म होगीl चुकि बिहार में उस वक्त लोगों के दर्द को मैंने काफी करीब से देखा है इसलिए मुझे विश्वास है कि  मैं एक अच्छी फिल्म का निर्माण कर पाऊंगा जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगीl

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes