logo

Actress Gehana Vasisth’s Latest Song Ya Habibi Became A Blockbuster

logo
Actress Gehana Vasisth’s Latest Song Ya Habibi Became A Blockbuster

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का लेटेस्ट गीत ‘या हबीबी’ हुआ ब्लॉकबस्टर

अपने म्युज़िक विडियो की सफलता पर गहना ने दी सक्सेस पार्टी

मॉडलिंग, एंकरिंग, टीवी और फिल्मो में एक्टिंग की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली अदाकारा गहना वशिष्ठ काफी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. गहना ने स्टार प्लस के शो ‘बहनें’में भी काम किया था. शाहरुख खान से बेहद प्रेरित गहना बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं. गहना ने साऊथ की कई फिल्मों में लीड रोल, आइटम नंबर और गेस्ट रोल किया है. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. दिल्ली बस गैंग रेप पर आधारित फिल्म ” इंडियन नेवर अगेन – निर्भया ” मे गहना ने एक स्पेशल डांस नम्बर भी किया था. इस साल इनके दो दर्जन से अधिक विडियो जारी हुए हैं. मिस एशिया बिकिनी का ताज अपने नाम करने वाली गहना वशिष्ट इन दिनों अपने नए विडियो ‘या हबीबी’ की जबरदस्त सफलता की वजह से चर्चा में हैं. अपने इस नए म्युज़िक विडियो की सफलता पर गहना ने मुंबई में सक्सेस पार्टी रखी जहाँ मीडिया कर्मी भी मौजूद थे. यहाँ मीडिया से बात करते हुए गहना ने कहा ”यह एक अरबिक नम्बर है जिसे अस्मिता अधिकारी ने गाया है. स्मिता इंडियन आइडल के टॉप टेन सिंगर में से एक थीं. वह बहुत अच्छी सिंगर हैं और आपको ऐसा महसूस होगा कि उनकी आवाज़ में आशा भोंसले और लता मंगेशकर का मिश्रण है. पहले तो हम उनसे स्क्रैच गवा रहे थे लेकिन जब हमने उनकी आवाज़ सुनी तो इतने प्रभावित हुए कि उनकी ही आवाज़ में इसका फ़ाइनल रिकॉर्ड किया गया. इसकी कोरिओग्राफर खुशबु पटेल हैं जिन्होंने बेहतरीन काम किया है.

    

इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने बहुत सपोर्ट किया है. इसके विडियो डायरेक्टर ह्रदय शंकर मिश्रा हैं जो इंडस्ट्री में वर्षों से काम कर रहे हैं मैं उन्हें ढूंढ कर लाइ. उन्होंने एक एक फ्रेम पे मेहनत से काम किया है. कॉस्टयूम पे काफी काम हुआ है. सारे डिज़ाइनर कपडे इस्तेमाल किये गए हैं. इसके प्रोड्यूसर सलीम शाह ने इसपर दिल खोल कर पैसे खर्च किये हैं और किसी भी चीज में समझौता नहीं किया है. कहीं पे पैसे बचाने की बात नहीं की. यह एच एस आर म्युज़िक कम्पनी से रिलीज हुआ है. यह यह गाना इंडिया के हर कोने तक पहुंचाना चाहते थे और मुझे ख़ुशी है कि यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.

मुंडे मीडिया ने इस प्रोग्राम की पी आर की जिम्मेदारी संभाली.

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes