logo

Bhojpuri Film Mission Pakistan Will Be Released On 26th January 2020

logo
Bhojpuri Film Mission Pakistan Will Be Released On 26th January  2020

२४ जनवरी को रिलीज होगी मिशन पाकिस्तान

एक्शन मोड में नजर आयेंगे प्रिंस सिंह राजपूत

जब साल की शुरुआत ही किसी नये सब्जेक्ट पर बनी चर्चित फिल्म के रिलीज से हो तो ट्रेड  में उस फिल्म को लेकर गर्माहट हो ही जाती है। बिहार और  झारखंड में इस साल २०२०  की पहली भोजपुरी फिल्म   मिशन पाकिस्तान गणतंत्र दिवस के अवसर पर २४ जनवरी को रिलीज होने जारही है। फिल्म आपको जबरदस्त फन देनेवाली है। हाल ही में आए फिल्म के ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि फिल्म की कहानी एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज लेकर आ रही है, वहीं अब  फिल्म के नायक प्रिसं सिंह राजपूत ने फिल्म से जुड़ी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे बिल्कुल प्रभास के लुक में एक्शन मोड मे ंदिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को प्रस्तुत किया है गदर और पाकिस्तान में जयश्रीराम जैसी चर्चित फिल्म बनाने वाले दबंग निर्माता के रुप में चर्चित भुपेन्द्र विजय सिंह ने जबकि निमार्ता हैं मनप्रीत सिंह।

नानक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में एक्शन स्टार प्रिंस सिंह राजपूत और ग्लैमर डॉल  रुपा सिंह के साथ ही श्रेया मिश्रा, रितिका शर्मा, सोनिया मिश्रा,उमेश सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, अनिल यादव, राकेश पुजारा, रमजान शाह, अनुप लोटा, अर्जून यादव, सीमा सिंह, पुष्पा शुक्ला और अशोक शाह की मुख्य भुमिका है।   इस भोजपुरी फिल्म को निर्देशित किया है रमाकांत प्रसाद ने। इस फिल्म मिशन पाकिस्तान को लेकर भुपेन्द्र विजय सिंह कहते हैं  यह फिल्म लोेगों को काफी पसंद आयेगी। मिशन पाकिस्तान में काफी नवीनता है और दृष्य संरचना ऐसी है जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। इस फिल्म के नायक प्रिंस सिंह राजपूत कहते हैं मिशन पाकिस्तान की कहानी जब निर्देशक रमाकांत प्रसाद से सुना तो मैं काफी रोमांचक हो गया। इस फिल्म में मेरे खाते में सिर्फ एक्शन सीन ही नहीं आये हैं बल्की एक बेहतर कहानी भी कैप्चर की गयी है। फिल्म के निर्माता मनप्रीत सिंह कहते हैं मिशन पाकिस्तान मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत ने कमाल का काम किया है। मिशन  पाकिस्तान की शुटिंग उत्तर प्रदेश के रमणीय लोकेशनों के साथ साथ अमेठी में बने भव्य शौर्य फार्म में की गयी है। तो आईये इस गणतंत्र दिवस पर परिवार के साथ बैठकर देखें भोजपुरी फिल्म मिशन पाकिस्तान  बिहार और  झारखंड के नजदीकी सिनेमाघरो में।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes